रविवार, जनवरी 9

ताजमहल को दुनिया के अजूबों में क्यों शामिल किया जाता है...?"

अध्यापक ने कक्षा से सवाल किया,
 
"क्या तुम लोग बता सकते हो, ताजमहल को दुनिया


के अजूबों में क्यों शामिल किया जाता है...?"


रोहन ने हमेशा की तरह तपाक से जवाब दिया,


"सर, ताजमहल को अजूबा इसलिए कहा जाता है,  


क्योंकि शाहजहां ने इसे किसी भी बैंक से

लोन लिए बिना बनवा दिया था..."

 
    
शायद आज की महंगाई के आगे ये बात बिल्कुल सही है .........
आप क्या कहते है....................?

..............ये रचना मैंने थोडा मुस्कुरा करा देखो ब्लॉग से लिया है 

5 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. क्यों कहते हैं ये भी तो बता दो भैया .

    जवाब देंहटाएं
  3. @Deen Dayal Singh

    किसी के ब्लॉग से यदि कोई रचना उठाई जाती है तो आप कम से कम उसका लिंक और आभार के दो शब्द तो कह सकते है .....

    आप को पूरी रचना तो प्रकाशित करनी चाहिए थी

    जवाब देंहटाएं
  4. बढ़िया लिखा है गजेन्द्र जी ने ... आपके ब्लॉग पर एक बार फिर से पढ़ कर अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं