सोमवार, मई 16

बिठूर यात्रा - 4

नानाराव पार्क घूमने के बाद हम सभी लोग बाल्मीकि आश्रम देखने के लिए निकले, बच्चो ने यहाँ पर वो जगह बहुत गौर से देखी जिसके बारे में ये कहा जाता है की उसी जगह पर सीता जी जमीन के अन्दर चली गयी थी. बाल्मीकि आश्रम से निकल कर हम सभी लोग सुधांशु आश्रम घुमाने के लिए निकले. आश्रम में बनी गुफा के बच्चों ने बहुत मज़ा किया और उसको दुबारा घुमने के लिए कहने लगे. आश्रम घुमने के बाद हम लोग घर की तरफ चल पड़े...














और हमारी यात्रा पूरी हुई.....

गुरुवार, मई 5

बिठूर यात्रा - 3

पत्थर घाट घुमाने के बाद हम सभी लोग ने भोजन किया. भोजन करने के बाद बाद हम सभी ने यहाँ कुछ खेलकूद किया और गंगा नदी का मज़ा लिया. फिर हम लोग यहाँ से लौट के अपनी गाडी में बैठ गए और नानाराव पार्क के लिए निकल पड़े, करीब 10 मिनट के बाद हम लोग नानाराव पार्क पहुँच गए. फिर हम लोग अंदर जाने का टिकट लिया जो की 5 रुपये का था, हम लोगो ने पूरे पार्क में घुमे और बच्चों ने पार्क में कुछ कविता सुने, के.यम.भाई ने नानाराव, बाजीराव पेसवा, रानी लक्ष्मी बाई के बारे में बच्चों को बताया.

कुछ तस्वीरें ...