शुक्रवार, अप्रैल 25

सर्व शिक्षा अभियान के पैसे का उपयोग न होना

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों को अगस्त 2013 तक दिया गया कुल रूपया 162955.26 लाख था जिसमें से सिर्फ 39583.53 लाख रुपये ही विभाग खर्च कर पाया, यानि की कुल पैसे का सिर्फ 24.29 प्रतिशत पैसा ही उपयोग हो पाया.
सरकार और शिक्षा विभाग पैसा न होने का रोना रोता है, जबकि आंकड़े बता रहे है की पैसा बहुत है पर खर्च नहीं हो पा रहा है या दुसरे शब्दों में कहा जाये की खर्च नहीं किया जा रहा है.


मंगलवार, अप्रैल 15

एक सवाल मोदी और अरविन्द को हराने और जीताने वाले दोनों समूहों के लोगों से ......

बहुत शोर है भैया ये मोदी और अरविन्द के नाम का.....एक सवाल मोदी और अरविन्द को हराने और जीताने वाले दोनों समूहों के लोगों से ......

मोदी या अरविन्द के जीतने से क्या फायदा होगा और हराने से क्या नुकशान होगा ?

क्या मोदी या अरविन्द के जीतने या हराने से किसानों की दशा, दिहाड़ी कामगारों की दशा, बच्चों की शिक्षा, बेहतर होगी ? ..... गरीबी, बेरोजगारी, बलात्कार, लूटपाट ये सब में कुछ कमी होगी ?

सिर्फ जोश में जवाब मत दीजियेगा थोडा सोच कर और होश में जवाब दीजियेगा.....

लड़ाई लम्बी है साथी शॉर्टकट का कोई विकल्प नहीं है .....