शनिवार, मार्च 26

आज़ाद भारत में बापू

सलाम साथियों 
बापू को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे, अरे भाई जिन्होंने देश को आज़ाद करने के लिए अहिंसा की लड़ाई लड़ी और देश को आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जब देश गुलाम था तब बापू को कई बार जेल जाना पड़ा था, पर क्या आज़ाद भारत में भी क्या बापू कैद में रहेंगे, ऐसा आप सोच भी सकते है. पर शायद आज भी बापू कैद में है.....




गुरुवार, मार्च 24

सृजन 2011

स्वामी विवेकानंद विद्यालय में सामाजिक-विज्ञान मेला का आयोजन पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सामाजिक-विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा को अपने अध्यापकों की मदद से और निखार कर लोगों के समक्ष रखा. बच्चों ने विभिन माडल के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की और कुछ सन्देश देने की कोशिश की, जो की सराहनीय है.
कुछ फोटो के द्वारा विज्ञान मेले के दर्शन आप लोगों को करने की कोशिश कर रहा हूँ.



















बुधवार, मार्च 16

ज़फर भाई बच्चों के साथ

सलाम साथियों 
कैसे है आप लोग उम्मीद है की आप लोग अच्छे होगें. 
ज़फर भाई 12 मार्च को मोहनपुर गाँव में गए और वहां चल रहे पुस्तकालय को देखा. उन्होंने बच्चों के साथ गीत गए और कुछ कविताएँ सुनी. 
कुछ फोटो बच्चों के साथ.