बचपन के रंग में हम अपनी बातों, अपनी कोशिश और अपने विचारों को रख कर आप तक पहुँचाना चाहते है.
रविवार, नवंबर 25
मंगलवार, नवंबर 13
शनिवार, अक्टूबर 20
कविता - सर्दी आई
Labels:
बच्चों का कोना,
बच्चों की गतिविधियाँ,
मेरी कविता
गुरुवार, अक्टूबर 4
श्रवण कुमार का चित्र
Labels:
बच्चो के चित्र,
बच्चों की गतिविधियाँ,
मेरे चित्र
गुरुवार, सितंबर 20
मेरी कविता - बकरी
Labels:
अपना स्कूल,
बच्चो के चित्र,
बच्चों का चित्र,
बच्चों के गीत
रविवार, सितंबर 2
शुक्रवार, अगस्त 31
मंगलवार, अगस्त 28
देशप्रेम की एक कविता
Labels:
कविता,
कविता कहानी,
बच्चों के गीत
सोमवार, जुलाई 23
गुरुवार, जून 7
35 लाख रुपये खर्चा
योजना आयोग का दफ्तर में हगने और मूतने के लिए 35 लाख रुपये खर्चा हो जाते है, और आम जनता को रहने के लिए एक झोपड़ी नसीब नहीं हो रही है. योजना आयोग के पदाधिकारी इस खर्च को सही बता रहे है. एक तरफ ये गाँव में शौचालय 1000 रुपये में बना देते है और दूसरी तरफ 35 लाख रुपये ये तो गलत बात है. काम दोनों में एक ही होना है, पर काम करने वाले अलग है. अब हमें तय करना है की जिस देश में लोग भूख से मर रहे हो, जिस देश में किसान आत्महत्या कर रहा हो, जिस देश में लाखों युवा बेरोजगार है उस देश की विकास के लिए योजना बनाने वाले कहाँ मूतेंगे और कहाँ हगेंगे ? चिंता मत करो जिस दिन देश की जनता हिसाब मागेगी उस दिन इनको दोनों के लिए खेत भी नसीब नहीं होगा.
Labels:
अतुल्य भारत
बुधवार, जून 6
एक सवाल
पहली 5 सम संख्याओं का जोड़ कितना होगा ?
Labels:
बच्चों के लिए सवाल
शुक्रवार, अप्रैल 27
स्रष्टि बीज कहा नाश नाश न हो हर मौसम की तयारी है,
स्रष्टि बीज कहा नाश नाश न हो हर मौसम की तयारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
हर आगन का बुढा सूरज, परचम परचम दहक उठा,
काल सिंधु के ज्वार परिश्रम, के फूलो से महक उठा।
नाश और निर्माण जवानी की निश्छल किलकारी है,
कल का गीत लिए होठों पर आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
स्रष्टि बीज कहा नाश नाश न हो हर मौसम की तयारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
जंजीरों से शुब्ध युगों तक प्रणय गीत से रणभेरी ,
मुक्ति प्रिया की पग ध्वनी लेकर घर घर लगा रही फेरी।
हेर नारे में महाकाव्य के स्राजन्कर्म की बारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
स्रष्टि बीज कहा नाश नाश न हो हर मौसम की तयारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
हर आगन का बुढा सूरज, परचम परचम दहक उठा,
काल सिंधु के ज्वार परिश्रम, के फूलो से महक उठा।
नाश और निर्माण जवानी की निश्छल किलकारी है,
कल का गीत लिए होठों पर आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
स्रष्टि बीज कहा नाश नाश न हो हर मौसम की तयारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
जंजीरों से शुब्ध युगों तक प्रणय गीत से रणभेरी ,
मुक्ति प्रिया की पग ध्वनी लेकर घर घर लगा रही फेरी।
हेर नारे में महाकाव्य के स्राजन्कर्म की बारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
स्रष्टि बीज कहा नाश नाश न हो हर मौसम की तयारी है,
कल का गीत लिए होठो पर, आज लड़ाई जारी है।
आज लड़ाई जारी है................
.....महेशवर
संकलन: समर तो शेष है....
Labels:
कविता
गुरुवार, अप्रैल 26
चिंता रहती है....
वीरों को - आन की
नाविक को - तूफ़ान की
मुसाफिर को - सामान की
भिखारी को - दान की
ऋषि को - वरदान की
कंजूस को - मेहमान की
गायक को - तान की
छात्र को - इम्तेहान की
पंक्षी को - उड़ान की
प्रोफ़ेसर को - बखान की
आमिर को - शान की
किसान को - लगान की
नेता को - मतदान की
भगवान को - जहान की
शराबी को - शुरापान की
ड्राईवर को - चालान की
कायर को - जान की
कमज़ोर को - बलवान की
व्यापारी को - नुकशान की
माँ-बाप को - संतान की
--- शैलेन्द्र शील पाठक
Labels:
कविता,
बच्चों का कोना,
बच्चों की गतिविधियाँ
बुधवार, अप्रैल 18
कविता - सब कुछ बदल गया....
ये दुनिया बदल गयी,
ये जहाँ बदल गया ।
आज के इस संसार में,
ये इन्सान ही बदल गया ।
आज नेताओं और लोगों के चरित्र,
बदल गए ।
भ्रष्टाचारी इस देश में,
गरीबी के मायने बदल गए ।
नेता वोटों के खातिर,
जाने क्या क्या वादे कर गए ।
वादों को भी न पूरा किया,
पर अपनी झोली ये भर ले गए ।
कवि : धर्मेन्द्र कुमार
Labels:
कविता,
कविता कहानी,
बचपन,
बच्चों का कोना
रविवार, अप्रैल 15
शनिवार, फ़रवरी 4
२६ जनवरी २०१२
Labels:
अपना स्कूल,
बचपन के रंग,
बच्चे,
बच्चों ki कला,
विडियो कविता
रविवार, जनवरी 29
प्रकृति की खूबसूरती को बयां करती कुछ मनमोहक तस्वीरें
Labels:
मनमोहक तस्वीरें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)