बचपन के रंग में हम अपनी बातों, अपनी कोशिश और अपने विचारों को रख कर आप तक पहुँचाना चाहते है.
शनिवार, सितंबर 28
आज भगत सिंह का जन्मदिन है
आज भगत सिंह का जन्मदिन है, अरे वही भगत सिंह जो पूर्ण आज़ादी की बात करता था,
अरे भाई वही भगत सिंह जो मजदूरों, किसानों और हर उस आदमी की आज़ादी की बात
करता था जो समाज के सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने के लिए रोज
लड़ता-मरता रहता है।
कहते हो भगतसिंह का जनम दिन आज है,कल सुबह उठ अख़बार पढ़ लेना किस किस को कितना याद है, अब तो राहुल बाबा का जनम दिन याद रखना होगा,भगत सिंह को माल्यार्पण के बजाये,बाबा को गुलदस्ता या बुके देना होगा.
कहते हो भगतसिंह का जनम दिन आज है,कल सुबह उठ अख़बार पढ़ लेना किस किस को कितना याद है, अब तो राहुल बाबा का जनम दिन याद रखना होगा,भगत सिंह को माल्यार्पण के बजाये,बाबा को गुलदस्ता या बुके देना होगा.
जवाब देंहटाएंAap Bhi Apni Jagah Sahi Hai,
जवाब देंहटाएं