मंगलवार, जुलाई 16

कहो "कुपोषण भारत छोड़ो"

आजकल अभिनेता आमिर खान को भारत से कुपोषण हटाने का जिम्मा या कहे तो ठेका मिला हुआ है, वह दूरदर्शन पर हर 15 मिनट में लोगों को बताते रहते है की कैसे कुपोषण को दूर भगाना है जिसमे वह कहते है की लड़की की शादी 18 साल के बाद करना है। कुछ युवा भी आमिर के साथ दीखते है जो सपथ लेते है की वह 18 साल और इससे बड़ी लड़की से ही शादी करेंगे। 6 महीने तक बच्चे को माँ का दूध देना है। ऐसे की कई तरीके बताते है।

मेरे पास भी एक तरीका है जिससे कुपोषण ख़त्म हो या न हो पर कम जरुर हो जायेगा। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाले आहार सही में उनको दिया जाये और इस आहार की काला बाजारी रोकी जाये।

आमिर जी आपको शायद ये कारण बताने से रोका गया होगा चलिए मैंने बता दिया है। मै भी भारत से कुपोषण हटाना चाहता हूँ पर टेलीविज़न पर नहीं बल्कि जमीनी हकीकत पर।


क्या आप सभी मेरे साथ है ??

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने तो मेरी मन की बात कह दी...सिर्फ बोलने भर से कुछ नहीं होगा जमीनी हकीकत बदल कर ही यह सब संभव होगा ..
    बड़े बड़े लोगों को अपनी सुख सुविधा में रत्ती भर कमी किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं फिर कैसे होगा कुपोषण दूर ..
    काला बाजारी रुके तो फिर कुछ पेट भर खाना ही मिल जाय गरीबों को इस दिशा में सोचे और करे तो बात बने ..
    सार्थक चिंतनशील प्रस्तुति हेतु धन्यवाद्द

    जवाब देंहटाएं