रविवार, दिसंबर 19

किसन भाई का जादू

हम विज्ञानं से कितना डरते है. विज्ञानं का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों को नीद आने लगती है या कोई और बहाना बनाने लगते है. लेकिन विज्ञानं इतना भी कठिन नहीं है जितना हम लोगों को लगता है. विज्ञानं को अगर कर के सीखा या सिखाया जाये तो बच्चे बहुत मज़े से सब जान भी जायेंगे और विज्ञानं से डरेंगे भी नहीं और उसमे जानने के लिए कोशिश करेंगे.
आज हमारा पुस्तकालय मोहनपुर में किसन मास्टर जी आये जिनको देखते भी बच्चे बहुत खुश हुए क्योकि वो जानते थे कि आज हमें विज्ञानं के कुछ मजेदार बातें जानने को मिलेंगी और विज्ञानं पे आधारित कुछ बढियां प्रयोग भी देखने को मिलेगा. किसन भाई ने पहले 'कम्पन' के बारे में बताया और उसका एक प्रयोग भी बच्चो को सिखाया, जिसमे कम्पन के द्वारा एक पंखी को नचाया जा रहा था, और यह भी बताया कि हम इससे क्या - क्या कर सकते है. इस तरह किसन भाई ने बच्चों को कई विज्ञानं के मजेदार प्रयोग देखाए.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें