बचपन के रंग में हम अपनी बातों, अपनी कोशिश और अपने विचारों को रख कर आप तक पहुँचाना चाहते है.
गुरुवार, दिसंबर 11
यह कितना सही या कितना गलत कदम था, तय नहीं कर पा रहा हूँ....
आलू, मूली,सूरन,शकरकंद या जमीन में होने वाली कोई भी फसल साही का प्रिय आहार है... हमारे इलाके में इनकी संख्या काफी अधिक है... इनसे पीड़ित क्षेत्रीय किसानो ने पिछली रात दो साहियों को मार गिराया... यह कितना सही या कितना गलत कदम था, तय नहीं कर पा रहा हूँ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें