बचपन के रंग में हम अपनी बातों, अपनी कोशिश और अपने विचारों को रख कर आप तक पहुँचाना चाहते है.
शुक्रवार, नवंबर 8
शनिवार, अक्टूबर 26
'मध्याह्न भोजन योजना'
'मध्याह्न भोजन योजना' उत्तरप्रदेश के 1,16,107
प्राथमिक विद्यालयों एवं 53,499 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही है, 9
साल से ऊपर हो गया। प्राथमिक स्तर के प्रति बच्चे को 450 कैलोरी 12
ग्राम प्रोटीन तथा उच्च प्राथमिक स्तर के प्रति बच्चे को 700 कैलोरी उर्जा
और 20 ग्राम प्रोटीन प्रतिदिन उपलब्ध हो इसके लिए एक मानक मेनू की
व्यवस्था की गयी है, तमाम उपाय के बाद भी सब कुछ ठीक ढंग से नहीं चल पा रहा
है …जन भागीदारी आवश्यक है. आप क्या कहते है ?
- वल्लभाचार्य पाण्डेय
बुधवार, अक्टूबर 23
करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत, पिछले साल मै गाँव में था।
मेरे गाँव में भी कुछ औरतों ने व्रत रखा। मुझे देखकर बड़ा अजीब लगा की गाँव
में ऐसा क्या हो गया की गाँव की इतनी महिलाएं ये व्रत रखने लगी, पहले तो इस
व्रत का नामो निशान नहीं था मेरे गाँव के आस-पास। मैंने लोगों से पता करने की कोशिश की तो लगभग निकल कर आया की टेलीविज़न में देखकर महिलाएं ये व्रत रख रही है।
कोई बात नहीं मैंने सोचा चलो पता किया जाये की आखिर उस व्रत की शुरुवात कैसे हुए। मुझे जो पता चला आपसे बता रहा हूँ।
दीपावली पर लक्ष्मी जी को धरती पर आना होता है, लक्ष्मी जी अपनी सवारी उल्लू पर बैठ कर आती थी और दीपावली के दूसरे दिन वापस जाती थी। एक बार उल्लू ने दीपावली के दिन धरती पर जाने से मना कर दिया। जब लक्ष्मी जी के कारण पूछा तो उल्लू ने कहा की आप तो धरती पर जाकर मौज करती हैं, लोग आपकी पूजा करते है और आपको तरह तरह के पकवान खिलाते है आप तो खुश रहती हो, लेकिन लोग मुझे देखते ही गाली देते है, मारते है, जो कुछ सीधे होते है वह भी अपना मुहं दूसरी तरफ घुमा लेते है। मुझे बहुत ख़राब लगता है और मेरी बहुत बेज्जती होती है। किसी तरह में छुप-छुपाकर धरती पर रहता हूँ, इसलिए मै धरती पर नहीं जाऊंगा। लक्ष्मी जी ने उल्लू को बहुत मनाया पर उल्लू नहीं माना। आखिर मै लक्ष्मी जी ने हार मानकर उल्लू को एक वरदान दिया और कहा की इस साल से दीपावली के 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा की जाएगी और उस दिन तुमको भगवान के बराबर का दर्ज दिया जायेगा। उल्लू खुश हो गया लक्ष्मी जी को धरती पर ले आया। उस साल से आज तक लगातर यह पूजा चल रही है और आज भी उल्लू ख़ुशी ख़ुशी लक्ष्मी जी को ढोने का काम कर रहा है।
कोई बात नहीं मैंने सोचा चलो पता किया जाये की आखिर उस व्रत की शुरुवात कैसे हुए। मुझे जो पता चला आपसे बता रहा हूँ।
दीपावली पर लक्ष्मी जी को धरती पर आना होता है, लक्ष्मी जी अपनी सवारी उल्लू पर बैठ कर आती थी और दीपावली के दूसरे दिन वापस जाती थी। एक बार उल्लू ने दीपावली के दिन धरती पर जाने से मना कर दिया। जब लक्ष्मी जी के कारण पूछा तो उल्लू ने कहा की आप तो धरती पर जाकर मौज करती हैं, लोग आपकी पूजा करते है और आपको तरह तरह के पकवान खिलाते है आप तो खुश रहती हो, लेकिन लोग मुझे देखते ही गाली देते है, मारते है, जो कुछ सीधे होते है वह भी अपना मुहं दूसरी तरफ घुमा लेते है। मुझे बहुत ख़राब लगता है और मेरी बहुत बेज्जती होती है। किसी तरह में छुप-छुपाकर धरती पर रहता हूँ, इसलिए मै धरती पर नहीं जाऊंगा। लक्ष्मी जी ने उल्लू को बहुत मनाया पर उल्लू नहीं माना। आखिर मै लक्ष्मी जी ने हार मानकर उल्लू को एक वरदान दिया और कहा की इस साल से दीपावली के 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा की जाएगी और उस दिन तुमको भगवान के बराबर का दर्ज दिया जायेगा। उल्लू खुश हो गया लक्ष्मी जी को धरती पर ले आया। उस साल से आज तक लगातर यह पूजा चल रही है और आज भी उल्लू ख़ुशी ख़ुशी लक्ष्मी जी को ढोने का काम कर रहा है।
रविवार, अक्टूबर 13
शनिवार, अक्टूबर 12
शुक्रवार, अक्टूबर 11
अल्लाह वालों राम वालों
धर्म के ठेकेदारों ने अपने निजी स्वार्थ में मजहब की दीवारें खड़ी की हैं..... सियासत करने वाले भी इन दीवारों का इस्तेमाल अपने हित में करते हैं ... नतीजा ... नफरत, कत्लेआम और खून खराबा ... अब जरुरत है ऐसे नापाक इरादे वालों को पहचानने की और उन्हें नकारने की ... गुरुदास मान के गीत, कुछ पेपर क्लिपिंग्स, पोस्टर और चित्रों की मदद से हमारी कोशिश है कि देश में हर तरफ अमन चैन हो और हमारी गंगा जमुनी तहजीब बची रहे.... आमीन ....
मंगलवार, अक्टूबर 8
शनिवार, सितंबर 28
आज भगत सिंह का जन्मदिन है
आज भगत सिंह का जन्मदिन है, अरे वही भगत सिंह जो पूर्ण आज़ादी की बात करता था,
अरे भाई वही भगत सिंह जो मजदूरों, किसानों और हर उस आदमी की आज़ादी की बात
करता था जो समाज के सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने के लिए रोज
लड़ता-मरता रहता है।
शनिवार, सितंबर 14
गुरुवार, सितंबर 12
भगवान और अल्लाह
लोग भगवान और अल्लाह के नाम पर एक दूसरों को मार काट रहे है और एक मेरा दिमाग है कि भगवान और अल्लाह को मानने के लिए तैयार नहीं है और मेरा दिल कहता है की मै उसको मानने के काबिल नहीं हूँ.…
बुधवार, अगस्त 14
कि हर कोई आज़ाद है …
कल हर जगह झण्डे फहराये जायेंगे
कल हर जगह लड्डू बाँटें जायेंगे
कल हर कोई किसी न किसी को बधाई दे रहा होगा
कल हर कोई एक झूठ को जी रहा होगा
कि हर कोई आज़ाद है.…
कि हर कोई आज़ाद है …
शनिवार, अगस्त 3
मंगलवार, जुलाई 23
'प्राइमरी स्कूल'
वो बस्ता.... वो पटरी...
दुधिया... और स्याही...
वो मुंशी जी की चपत...
औ पंडी जी की डांट...
वो मास्साब का टोकना...
कि... कैसे नहाते हो?
यहां मैल बैठा है...
वहां मैल बैठा है...
वो पन्द्रहअगस्त और छबिच्जन्वरी...
वो लड्डू का लालच... और प्रभात फेरी...
शनिवार की बालसभा...
इतवार की छुट्टी...
पल भर में मिल्ली औ...
पल भर में कुट्टी...
दू के दू और दू दुनी चार....
पूरा सुनाने पे गुरूजी का प्यार...
बहुत याद आता है...
अपना पहला स्कूल....
कैथी गाँव का......
'प्राइमरी स्कूल' .................वल्लभ (जुलाई १९८९)
Labels:
कविता
मंगलवार, जुलाई 16
कहो "कुपोषण भारत छोड़ो"
आजकल अभिनेता आमिर खान को भारत से कुपोषण हटाने का जिम्मा या कहे तो ठेका
मिला हुआ है, वह दूरदर्शन पर हर 15 मिनट में लोगों को बताते रहते है की
कैसे कुपोषण को दूर भगाना है जिसमे वह कहते है की लड़की की शादी 18 साल के
बाद करना है। कुछ युवा भी आमिर के साथ दीखते है जो सपथ लेते है की वह 18
साल और इससे बड़ी लड़की से ही शादी करेंगे। 6 महीने तक बच्चे को माँ का दूध
देना है। ऐसे की कई तरीके बताते है।
मेरे पास भी एक तरीका है जिससे कुपोषण ख़त्म हो या न हो पर कम जरुर हो जायेगा। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाले आहार सही में उनको दिया जाये और इस आहार की काला बाजारी रोकी जाये।
आमिर जी आपको शायद ये कारण बताने से रोका गया होगा चलिए मैंने बता दिया है। मै भी भारत से कुपोषण हटाना चाहता हूँ पर टेलीविज़न पर नहीं बल्कि जमीनी हकीकत पर।
क्या आप सभी मेरे साथ है ??
मेरे पास भी एक तरीका है जिससे कुपोषण ख़त्म हो या न हो पर कम जरुर हो जायेगा। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाले आहार सही में उनको दिया जाये और इस आहार की काला बाजारी रोकी जाये।
आमिर जी आपको शायद ये कारण बताने से रोका गया होगा चलिए मैंने बता दिया है। मै भी भारत से कुपोषण हटाना चाहता हूँ पर टेलीविज़न पर नहीं बल्कि जमीनी हकीकत पर।
क्या आप सभी मेरे साथ है ??
रविवार, जून 16
सोमवार, अप्रैल 22
बुधवार, मार्च 20
मंगलवार, मार्च 12
शुक्रवार, मार्च 8
सदस्यता लें
संदेश (Atom)